जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में कई लोग घायल,
May 08, 2020
संवाददाता सभापति यादव
रीडर टाइम्स
जौनपुर , सदर तहसील के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में गुरुवार की शाम अनुसूचित जाति के दो पक्षों में विवादित भूमि पर रखी नाद की सफाई करने का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक पक्ष ने धारदार हथियार, डंडा व रॉड से हमलाकर महिला की हत्या कर दी। हमले में मृत महिला का पति, दो बेटे व बहू गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। इब्राहिमाबाद गांव की निवासी चतुरी व पड़ोसी राजनाथ के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शाम करीब चार बजे विवादित भूमि पर रखी नाद की सफाई करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते गांव के पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और समझाने लगे पर दोनों पक्षों ने किसी की नहीं सुनी आरोप है कि इसी दौरान राजनाथ और उसके परिवार के लोगों ने लाठी, बांका व लोहे के रॉड से चतुरी और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया।हमले में चतुरी की पत्नी इंद्रावती देवी (55) मरणासन्न हो गई। चतुरी, उसके बेटे सदस राम (32), जितेंद्र (28) व बहू सोनी (30) पत्नी सदस राम बुरी तरह से घायल हो गई।घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इंद्रावती देवी ने दम तोड़ दिया।सदस राम की भी हालत भी नाजुक बनी हुई है।सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ की।सीओ सिटी ने बताया कि राजनाथ सहित चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। फरार अरविद सहित अन्य की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि संबंधित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा !