संवाददाता विष्णुदत्त शर्मा
रीडर टाइम्स
सिकराय , दौसा जिले के सिकराय उपखण्ड के मानपुर थाना इलाके के डूंगर सिकराय गांव मे बुधवार को दो पक्षो की ओर से हुए एक विवाद में धारदार हथियारों का प्रयोग हुआ। इस दौरान दोनो पक्षो के बीच लाठी-भाटा जंग हुई । जमीन को लेकर हुए इस विवाद में 16 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 8 को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। उक्त घटना के बाद फिलहाल मानपुर थाना पुलिस इस खूनी संघर्ष के कारणों की जांच पड़ताल व कार्यवाही में जुटी हुई है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना के समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।