ग्रीन जोन जनपदों में रोडवेज बसों का संचालन शुरू,
May 08, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1- परिवहन निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
2- यात्रियों को मास्क लगाकर ही सफर करने की हिदायत
लखनऊ : कोविड-19 संक्रमण के लॉक डाउन में घोषित भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशों पर ग्रीन जोन के जनपदों में परिवहन निगम द्वारा बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है l निगम के एमडी राजशेखर ने सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए सभी नियमों के सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं l बसों को यात्रा से पहले पूरी तरह से सेनीटाइज किया जा रहा है परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद ही उनको ऑफिसों में प्रवेश करने की अनुमति है l बसों में यात्रियों के लिए सैनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था के साथ यात्रियों के बस में प्रवेश से पहले उनके हाथ धोने या सैनिटाइज करने का पूरा प्रबंध किया गया है l बसों के अंदर भी यात्रियों में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए कोरोना से बचाव के उपाय संबंधित पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं l यात्रा के बीच किसी पड़ाव पर बसों के रुकने के समय भी यात्रियों के हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई हैl बसों में तैनात चालक/परिचालक निर्धारित वर्दी में फेस मास्क लगाकर तथा हैंड ग्लब पहनकर ही यात्रियों के संपर्क में आने के आदेश हैं l प्रत्येक बस में सरकार के निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत ही बैठने की व्यवस्था की गई है l इसके अलावा भी सरकार ने निर्देशों के बेहतर अनुपालन के लिए निगम के सभी बस स्टेशनों पर कोविड टास्क फोर्स को भी तैनात किया है जिससे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके l अभी जिन ग्रीन जोन के जनपदों में बसे संचालित की जा रही हैं उनमें से चित्रकूट हमीरपुर अकबरपुर लखीमपुर गोला शाहजहांपुर चंदौली सोनभद्र फर्रुखाबाद फतेहपुर ललितपुर बलिया है इन जनपदों के मध्य बसों का चलना शुरू हो चुका है l