“अपनों” को विदेश से वापस लाएगी योगी सरकार,
May 08, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1- विदेश मंत्रालय से मांगी जा रही है वहां फंसे प्रदेशवासियों की सूची
2- सीएम ने सभी तैयारियां पुख्ता करने के लिए निर्देश
लखनऊ: देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों कामगारों व छात्रों की सकुशल प्रदेश वापसी कराने में चर्चित योगी मॉडल कि आज देशभर में चर्चा हो रही है l योगी सरकार अब एक कदम आगे यानी विदेश में फंसे प्रदेश वासियों को वापस लाने की तैयारी शुरू कर चुकी है l जिसके लिए योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को विदेश मंत्रालय के साथ तालमेल बैठा जल्द से जल्द अपनों की प्रदेश वापसी का रास्ता सुलभ करने के निर्देश दिए हैl अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री विदेशों में फंसे प्रदेश वासियों के प्रति खासे फिक्र मंद है l जिसकी वजह से उन्होंने अधिकारियों को भारत के विदेश मंत्रालय के सहयोग से विदेश में फंसे प्रदेशवासियों को वापस लाने के लिए फुलप्रूफ योजना बनाने के निर्देश दिए हैं l साथ ही इस संबंध में उन्होंने लखनऊ, वाराणसी और हिंडन एयरपोर्ट को सभी तैयारियों से लैस करने के लिए कहा है l अपर प्रमुख सचिव ने कहा कि विदेशों से आने वाले सभी प्रदेशवासियों की मेडिकल जांच की व्यवस्था एयरपोर्ट पर ही कर दी जाएगी जिसके उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी l प्रदेश सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय से इस संबंध में पत्र के माध्यम से विदेश में रहने वाले प्रदेशवासियों की सूची मांगी जा चुकी है l अपर प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रमिकों को लगातार प्रदेश में लाया जा रहा है l जिसमें अब तक 19 ट्रेने मजदूरों को लेकर आ चुकी है व 9 ट्रेने अभी और आएंगी l इसके आगे भी ट्रेनों की मंजूरी के लिए रेलवे से अनुमति मांगी गई है l प्रत्येक ट्रेन में लगभग 12 सौ लोगों को बैठा कर लाया जा रहा है l जिनके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए मेडिकल चेकअप करवा कर बसों द्वारा उनके गृह जनपद रवाना किया जा रहा है l