लगा रहे गुहार प्रशासन से हम को गोली मार दो ? मजदूर

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स

लखनऊ: जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार दावे तो बहुत बड़े बड़े करती है की हम मजदूरों को खाना दे रहे है उन को घर जाने की जरूरत नहीं है लेकिन ये मजदूर अब प्रशासन से मौत मांग रहे है सूत्रों से मिला वीडिओ ये दर्शाता है कि मजदूरों पर कर्नाटक सरकार कितना जुल्म कर रही है आप देख सकते है ये वीडिओ उत्तर प्रदेश के लोगो का है जो विमल गुटखा कंपनी में काम करते ये मजदूर जो अपना दर्द ब्या कर रहे है देखना यह है की ये मजदूरों को उतर प्रदेश सरकार क्या करती है कोरोना महामारी के चलते अब तो इंसान का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया हैं ऐसे परस्थिति में वो व्यक्ति जो सबसे ज्यादा गरीब य जिनका सहारा होता छोटा-मोटा कोई काम होता हैं या फिर वो मज़दूर जिनका जीवन रोज की दिहाड़ी से होता हैं कहने को तो सरकार बहुत कुछ कर रही हैं पर वो मज़दूर किया करे जिन्हे कोरोना के चलते जीवन को खत्म करने का केवल एक मात्र रस्ता दिखाई दे रहा हैं बहुत से मज़दूर तो केवल भूक से ही मर गए हैं मज़दूर जो झोपडी में रहते हैं जिनके पास दो वक्त की रोटी के लिए दिन रात मेहनत मजदूरी करते हैं पर कोरोना के चलते अब वो भी काम नहीं हो रहा हैं इसलिए मजदूरों के लिए तो कोरोना ने उनके जीवन को मुश्किलों में डाल दिया हैं !