‘घर- घर राशन पहुंचा रही समृद्धि फाउंडेशन,
May 09, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
लखनऊ: कोरोना का वैश्विक संकट पूरे भारत को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। समूचा देश लॉक डाउन का दंश झेल रहा है और सबसे सोचनीय और दयनीय स्थिति दिहाड़ी मजदूरों की है ।जो पेट के बोझ तले दबे कराहने को मजबूर हैं ।ऐसे में लखनऊ के कर्म वीरों ने उनका पेट भरने की ठानी है । ऐसे ही एक कर्मवीर है समृध्दिफॉउंडेशन के संरक्षक विजय सिंह और उनकी टीम जिसने लॉक डाउन उनकी दूसरे दिन से ही अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए आज तक तन मन धन से जरूरतमंदों की सहायता में लगे हुए हैं दिहाड़ी मजदूर जिनकी आजीविका रोजाना की आय पर निर्भर करती थी लॉक डाउन होने कि वजह से उन लोगों के आगे रोज अपने परिवार का पेट भरने की मुश्किल आ गई थी। ऐसे संकट समय में समृद्धि निधि फाउंडेशन ने अपना दायित्व समझते हुए आगे आई और लॉक डाउन की दूसरे दिन से ही निरंतर जरूरतमंद परिवारों और गरीब लोगों में राशन का वितरण करना शुरू कर दिया। निरंतर 25 मार्च 2020 से 30 अप्रैल तक लगभग लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख रूप से जानकीपुरम के समस्त क्षेत्र और लखनऊ के अन्य जगहों पर भी जहां भी से जरूरतमंदों की कॉल आती है समृद्धि निधि फाउंडेशन के सदस्य वहां पहुंचकर उनकी मदद करते हैं। समृद्धि निधि फाउंडेशन के सदस्य जरूरतमंदों को ही नहीं बल्कि रास्ते में मिलते पुलिस जवानों को भी सम्मान करते हुए पानी की बोतल और जरूरतमंद सामान देकर उनका धन्यवाद करते हैं। इस तरह से समृद्धि निधि फाउंडेशन ने अपना सामाजिक फर्ज निभाया और अब तक लगभग 2500 परिवारों को राशन पहुंच आ रही है। और इस सेवा में निरंतर लगी हुई है और जरूरतमंद लोग भी समृद्धि निधि फाउंडेशन के संरक्षक विजय सिंह और अन्य सदस्यगण राम सिंह धीरज गुप्ता राकेश सिंह मनीष तिवारी का भी धन्यवाद करते हैं!