ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
• फ्रंटलाईन कोरोना वॉरियर्स चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी तथा गर्भवती महिलाओ के लिए सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल
जयपुर : प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री एवं जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सुपर स्प्रेडर दूध, सब्जी, किराना से जुड़े हुए लोगों की लिस्ट तैयार कर ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग की जाये तथा श्रमिको के लिए एक कार्य योजना तैयार कर अमल में लाई जाए । धारीवाल शनिवार को विडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से जयपुर जिले के अधिकारियों को समीक्षात्मक बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे पेयजल आपूर्ति, खाद्य सामग्री का वितरण, राशन किट का वितरण पेंशन वितरण, उधोग संचालन, मनरेगा में कार्यरत श्रमिको के बारे में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगो को मनरेगा में रोजगार उपलब्घ करवाने की बात कही उन्होने कहा की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत स्वीकृत अनाज तथा दालों का वितरण अच्छी प्रकार से करवाया जाए तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें नियमित रूप से खुले तथा संक्रमण के बचाव के लिए सामाजिक दूरी की पालना की जाए।
धारीवाल ने गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने तथा दूषित पेयजल से संबंधित शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये उन्हाने कहा कि फ्रंटलाईन वॉरियर्स डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस,सिविल डिफेंस आदि की सुरक्षा के बारे में पुख्ता इंतजाम किये जाये साथ ही गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिये उन्हाने क्वारेंटाइन सेन्टर,होम आइसोलेसन पॉजिटिव मरीजो,अब तक जांच किये जा रहे परीक्षण तथा सामान्य चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुये आमजन के लिये चिकित्सा सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले में कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासो के बारे में, क्वारेन्टाईन सेन्टर्स के बारे में, क्वारंटाइन सेन्टर पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्हाने बताया की जयपुर जिलें में कोविड-19 के 1128 केस है, जिसमें से 718 लोग ठीक हो गये है वर्तमान में 357 एक्टीव केस है वर्तमान में सक्रिय क्वारंटाइन सेन्टरो पर 1448 लोगो को रखा गया है तथा पर्याप्त संख्या में और भी क्वारंटाइन सेन्टर ऎसे है जिनको आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लिया जा सकता है इसके साथ ही उन्हाने संक्रमण के बचाव हेतु चिकित्सा कर्मियों को दिये गये प्रशिक्षण के बारे में भी बताया गया बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) पुरुषोतम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित एवं सीएमएचओ नरोतम शर्मा एवं जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी उपस्थित रहें।