संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : कोरोना संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन से प्रभावितो की मदद के लिए माधोगंज के 11 थोक व्यापारियों द्वारा विधायक की पहल पर 51000 रूपये की नगद सहायता राशि विधायक को सोंपी जिसे उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अशोक काठ राजेन्द्र अग्रवाल, सुशील भुखमारीया, मुकेश अग्रवाल मनीष जैन श्याम कुलवाल,कालु जैन महेश गोयल,महेन्द्र अग्रवाल,संदीप सामरिया, इट्टी अग्रवाल,अन्नु जैन, बंटी शाहरा,हरिमोहन माल , आई टी सैल जिला संयोजक नरेन्द्र बैसला, रूपसिह पीलवाल, मुकेश आभानेरी, लेखराज नुरपूर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक खटाणा ने भारत स्काउट गाइड शाखा बांदीकुई के द्वारा भीषण गर्मी मे पक्षियों को पीने के पानी के लिए चलाये जा रहे परिण्डा अभियान की भी शुरुआत गांधी पार्क मे परिण्डे लगाकर की। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा बनाये गये 750 मास्क विधायक को सोपें गए ।इस दौरान विधायक ने लॉकडाउन मे अपनी सेवाएं दे रहे स्काउट गाइड रोवर की भी हौसला अफजाई की व साथ ही उन्हें सुरक्षा का पुरा ध्यान रखने की भी सलाह दी है ।