संवाददाता पंकज यादव
रीडर टाइम्स
जौनपुर : जिले के लिए आज बड़ी राहत की खबर आई है , ओइना गांव के कोरोना संक्रमित वाहिद अली की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा उसका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज संक्रमित वाहिद अली को जनपद में 32 सैंपल की रिपोर्ट आये और सभी नेगेटिव है। आज 44 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक 1161 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 259 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है । 6 मई को ओइना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट कल देर शाम आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस प्रकार अब तक छह लोग ठीक हो चुके हैं।अब केवल २ लोग करनपुर गांव के एक लोग समोपुर का बनारस में अस्पताल में भर्ती है। दोनों पॉजिटिव मरीजों की हालत मैं सुधार हो रहा है उम्मीद है कि जल्द ही दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी!