संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• सम्पर्क में आए 39 लोगों को भी किया गया क्वारन्टीन किया गया,निजी हॉस्पिटल की जांच के भी निर्देश
लालसोट/रामग़ढ़ पचवारा : गत दिनों दौसा व सवाईमाधोपुर जिले की सीमा पर स्थित मोरेल बांध के समीप पीलूखेड़ा क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के मामले में मृतक की संपर्क हिस्ट्री के दौरान चिन्हित हुए दौसा जिले के रामगढ पचवारा कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल को चिकित्सा विभाग ने गुरुवार सीज कर दिया।यह पीलूखेड़ा क्षेत्र सवाईमाधोपुर जिले के बौली उपखण्ड में आता है।मृतक उत्तरप्रदेश का रहने वाला था व उक्त क्षेत्र में सब्जी की खेती करता था ।इस मामले की जानकारी देते हुए ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि गत ५ मई को जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत पाए गए उक्त जने की कोरोना पॉजिटिव पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मृतक के बारे में १ अप्रेल को रामगढ पचवारा के उक्त निजी हॉस्पिटल में उपचार कराने की जानकारी मिली है,जिसके बाद गुरुवार को रामगढ पचवारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. एलसी मीना ने उक्त हॉस्पिटल को सीज करने की कार्यवाही की। इस दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी सरिता मलहौत्रा एवं थाना प्रभारी अशोक झांझडिय़ा भी मौजूद रहे। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल के संचालक समेत नौ जनों को जांच के लिए लालसोट लाया गया है, जहां उन्हे जांच के बाद बगड़ी गांव के क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त हॉस्पिटल पर इस दौरान पहुंचे अन्य मरीजों व संपर्क में आने वालों की भी तलाश की जा रही है,जिनकी भी जांच की जाएगी।
इसके बाद उक्त व्यक्ति की संपर्क हिस्ट्री जांचने के बाद 39 लोगों को भी शुक्रवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है।दौसा जिला सीएमएचओ पी.एम.वर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति उत्तरप्रदेश का रहने वाला था जो कि दौसा सवाईमाधोपुर जिले की सीमा पर स्थित एक गांव में मोरेल बांध के समीप खेती करता था इसके संपर्क में आये व्यक्ति की सैम्पलिंग की जा रही है ।सम्पर्क में आए 39 व्यक्तियों को शुक्रवार क्वारंटाइन कर दिया गया है।इससे पूर्व गुरुवार को भी 14 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है।इसके अलावा सी.एम.एच.ओ वर्मा ने लालसोट के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर उक्त मरीज का इलाज करने वाले हॉस्पिटल की नियमानुसार जांच के निर्देश दिए है ।सीएमएचओ ने बताया कि उक्त कोरोना पॉजिटिव मृतक ने मृत्यु से पूर्व 28 अप्रैल को रामग़ढ़ पचवारा के निजी हॉस्पिटल के आउटडोर में दिखाया था व आराम नहीं मिलने पर 2 मई को दोबारा उसे उक्त निजी हॉस्पिटल में लाया गया था जहां एक रात भर्ती रख कर उसे जयपुर रैफर किया गया ।उक्त संदर्भ में सीएमएचओ ने इस निजी हॉस्पिटल की जांच कर आवश्यक दस्तावेज समेत जांच रिपोर्ट मय टिप्पणी के साथ भेजने को कहा है।