संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
मण्डावर : लॉकडाउन के दौरान बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मण्डावर में भी अब समाजसेवी आगे रहे है।बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने हेतु समाजसेवी नवीन तिवाडी मंडावर विक्रम सिंह मंडावर की प्रेरणा से युवा टीम मंडावर द्वारा जीतू गुर्जर,अवधेश शर्मा के नेतृत्व में गर्मी के मौसम के दौरान पंछीयो को दाना पानी हेतु परिंडे लगाओ अभियान की शुरुआत की गई है।युवा टीम मंडावर के सदस्य जीतू गुर्जर ने कहा कि टीम का प्रत्येक सदस्य का उद्देश्य बेजुबानो की निस्वार्थ सेवा करना है। इस दौरान प्रेम गुर्जर, दलबीर गुर्जर, नमन शर्मा, शशांक पारीक,पवन शर्मा,भरतलाल,महेन्द्र मीना, श्यामसुंदर , सुरेश मीणा, रोशन महर रामू सायपुर, सागर सोलंकी आदि लोग मौजूद थें ।