‘लालसोट में 24 घंटे सतर्क और सजग है मेडिकल स्टाफ व स्थानीय पुलिस और नगरपालिका प्रशासन,

 

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

भूखे प्यासे रहकर लड रहे कोरोनो से लडाई, कोरोनो वारियर्स

लालसोट: पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है। आमजन जहां घरों में रहकर संक्रमण से बचाव में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका और पुलिस से जुड़े कर्मचारी सड़कों और अस्पतालों में दिनरात अपनी सेवाएं देकर कोरोना फाइटर के रूप में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।इन कर्मियों में कई ऐसे भी लोग हैं जो कई घंटों तक भूखे प्यासे और धूप में रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान रीडर टाइम्स के सवांददाता ने लालसोट नगरपालिका क्षेत्र के ऐसे ही कुछ कोरोना फाइटर के विचारों से रू-ब-रू हुए जो पूरी शिद्दत के साथ आपके और पूरे समाज की हिफाजत के लिए दिनरात एक किए हुए हैं।कोरोना महामारी के दौरान कई सीनियर डॉक्टर पूरे दिन 24 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी के साथ मरीजों की जांच की जा रही है। महामारी के दौरान कई डॉक्टरों ने अपने वर्किंग ऑवर खुद आगे बढ़ा दिए हैं। लोगों से भी अपील है कि वह पूरी तरह से घर में रहकर अपनी सेहत का ख्याल रखें।वहीं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लैब टैक्निशियन सिद्धार्थ शर्मा,रामनिवास मीणा,शुभम मैहता एवं दौसा के रामकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बिलोणा कलां निवासी राजेश बोहरा जो की लैब टैक्निशियन के रूप में दिन-रात लोगों को बचाने के लिए कोरोनो से जंग लड रहे हैं ।कोरोना संक्रमण के चलते 24 घंटे अस्पताल में इमजरेंसी सेवाएं दे रहें हैं। 12-12 घंटे की शिफ्ट में दो फार्मासिस्ट दिनरात जनता की सेवा में काम कर रहे हैं। घर में जाने पर कहीं घर वालों को बीमारी का खतरा न हो। इसके लिए पूरी बॉडी को सैनिटाइज कर रहे हैं।इस तरह अपने जीवन को दांव पर लगाकर कर रहे वे कोरोनो से मुकाबला कर रहे हैं ।