Home राज्य उत्तरप्रदेश ‘कोरोनो को मात देकर 9 लोग पहुंचे अपने अपने घर, लोगों को गुलाब का फूल देकर किया रिलीज,
‘कोरोनो को मात देकर 9 लोग पहुंचे अपने अपने घर, लोगों को गुलाब का फूल देकर किया रिलीज,
May 11, 2020
संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
- लालसोट : कोरोनो महामारी के बढते प्रकोप के चलते इस कोविड 19 वायरस ने लालसोट नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 13 एवं वार्ड 17 से लालसोट को भी आगोश में ले लिया जिस कारण विगत दिनों 17 अप्रैल को अजय सैनी,पुखराज सैनी,मनीषा सैनी,दीपक सैनी,नाजिम खांन,सुनीता सैनी एवं दो छोटी तीन साल की बच्चियों की मॉ सहित 9 लोग कोरोनो संक्रमित पाया गया जिसे लालसोट चिकित्सा विभाग ने इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेजा।जहां कोरोनो संक्रमितो के इलाज की कमान संभाले चिकित्सक डॉ.आर.डी मीना के सहयोगी चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बाद अजय सैनी सहित सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोनो नेगेटिव आने पर चिकित्सकों ने अजय सैनी सहित सभी को अपने गृह क्षेत्र लालसोट मे आइसोलेट के लिए भेज दिया है वही विगत 15 दिनों से आनंद अस्पताल में होम आइसोलेशन मे रह रहे सभी 9 लोगों को आज सोमवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.धीरज कुमार शर्मा, डॉ.अभिजीत आशीका, डॉ.राजकुमार सेहरा, आयुर्वेदिक विभाग के वैध मस्तराम मंहत सहित चिकित्सा विभाग लालसोट की टीम ने सभी 9लोगों को गुलाब का फूल देकर आनंद अस्पताल से अपने अपने घरों के लिए भेजा है। इस तरह अजय सैनी सहित अन्य लोग कोरोनो को मात देकर अपने अपने घर पहुंच चुके है