संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
लखनऊ :मुक्ति फाउंडेशन व स्वच्छ भारत एसोसिएशन की संयुक्त टीम ने covid 19 के इस समय में लोगो में करोनावीरों के प्रति सम्मान एवं मातृ दिवस के अवसर पर बेलीगारद चौराहे पर एक कलाकृति का निर्माण प्रसिद्ध कलाकारों की टीम से करवाया।अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ज़ोन कमिश्नरेट, लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा, सचिव रीता सिंह, प्रोग्राम हैड प्रमिला सिंह,संस्थापिका रचना श्रीवास्तव एवं प्रोग्राम डायरेक्टर भारती द्विवेदी की उपस्थिति प्रमुख रही।स्वच्छ भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिवंश वर्मा ने लोगो के हाथ सेनेटाइज कर स्वच्छता के लिए लोगो को जागरूक किया। सचिव संस्था की महिला प्रकोष्ठ की टीम से ऊषा वर्मा,वर्षा सिंह, सिद्धेश्वरी सिंह, रोमा श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव मातृ दिवस के अवसर पर उपस्थित रहीं।