संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1- एक्टिंग में अपना जादू बिखेर चुके संजीव अब अपने गीतों से दिलों में दे रहे हैं दस्तक
लखनऊ : बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक संजीव श्रीवास्तव का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है l कानपुर के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव अब तक कई टेलीविजन के सीरियलों समेत बॉलीवुड की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं l एक मंजे हुए चरित्र अभिनेता संजीव ने लेखन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है और उनका लिखा “हौसला” गाना आजकल इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है l इंटरनेट पर प्रसारित होने की महज 2 दिनों के अंदर हजारों लोगों ने इस गाने को देखा और पसंद किया है l कोरोना वारियर्स को समर्पित इस गाने को लिखा है एक्टर और राइटर संजीव श्रीवास्तव ने और संदीप जयसवाल ने इस गाने को गाया है l “हौसला” के पीछे की कहानी बताते हुए संजीव कहते हैं कि आज इस मुश्किल घड़ी में जब सारा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो लोग फ्रंटलाइन वारियर्स हैं जैसे डॉक्टर , पुलिस और सफाई कर्मी हमें इन्हें सेल्यूट करना चाहिए और दिल से इनका शुक्रिया अदा करना चाहिए l मेरा यह गाना इन्हीं लोगों को समर्पित है