ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में नेशनल हाईवे से बिहार व उत्तर प्रदेश में पैदल जाने वाले श्रमिकों के लिए रहने, खाने व ठहरने की व्यवस्था श्याम आईटीआई महवा में की गई हैं। उल्लेखनीय है कि सडक मार्ग से जाने वाले श्रमिकों के लिए व्यवस्था उप जिला कलेक्टर महवा मानसिंह आमेरा व पुलिस अधीक्षक महवा शंकर लाल मीना के नेतृत्व में प्रशासनिक दल व पुलिस दल तथा चिकित्सादल के साथ श्रमिकों के लिए व्यवस्थाये की गई। इस दौरान चिकित्सा दल द्वारा सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई तथा अन्य टीम द्वारा श्रमिको के लिये पानी की, खाने की, ठहरने की व बच्चों के लिए दूध व नाश्ते की व्यवस्था की गई। उप जिला कलेक्टर मानसिंह आमेरा ने बताया कि सोमवार को पैदल जाने वाले श्रमिकों में बिहार व उत्तरप्रदेश के श्रमिकों की व्यवस्था की गई।
इस दौरान श्रमिकों ने आईटीआई केन्द्र पर बैठकर, लेटकर, पानी, चाय पी कर राहत की सांस ली तथा बच्चों को चाय, दूध , नाश्ता व खाना खिलाकर तथा स्वंय भी खाना खा कर अपने गन्तव्य स्थान की और प्रस्थान कर गये। ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों ने श्रमिकों को रोकने के भी प्रयास किये, लेकिन उन्हे घर पहुंचने की जल्दी थी। श्रमिकों ने ब्लॉक प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।