संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : नगर पालिका कोरोना योद्धाओं का स्वागत वार्ड नम्बर 24 के पार्षद महेश यादव व यादव परिवार द्वारा किया गया जिसमें राजस्थानी रिवाज से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा , कनिष्ठ अभियंता लाखन सिंह , स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक धवन, उपस्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश मीणा व नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारियों का साफा , रुमाल व मास्क व फूलों द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप मे स्वागत किया गया ।इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में रामगोपाल यादव, भगवान सहाय, रामकिशोर,रामसिंह, कमल सिंह , सतीश यादव व यादव परिवार के सभी लोग उपस्थित थे।