संवाददाता विशाल शर्मा
रीडर टाइम्स
भीलवाड़ा : भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशव्यापी सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम को लेकर भीलवाड़ा में भी इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।प्रवक्ता सुप्रीम बोहरा ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के सेल्फी विद मास्क के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने इस कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंस रखवा कर करवाया। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण काल में हम सभी फेस मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंस रखकर इस बीमारी से निजात पा सकते हैं। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि सेल्फी विथ मास्क के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था जिसमें मंडल के महिलाएं एवं पुरुष भी सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाने का समर्थन कर रहे थे।सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि सेल्फी विथ मास्क का कार्यक्रम आगामी दिनों में सभी जनप्रतिनिधि से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा ।