‘संदेश फाउंडेशन ने जिलाधिकारी को आरोग्य सेतु एप के संबंध में किए गए कार्यों का ब्यौरा सौंपा,

 

(वरिष्ठ संवाददाता) विशाल मिश्रा

रीडर टाइम्स

उन्नाव :शुक्लागंज कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के अंतर्गत आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य है यह मुहिम सभी प्रदेशों में तत्परता के साथ चलाई जा रही है। जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी व अनेक गैर सरकारी संस्थाएं इससे लोगों को लाभान्वित करने के लिए तत्पर हैं। इसके तहत संदेश फाउंडेशन भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कोरोना संक्रमण से नगर को मुक्त रखने हेतु संदेश फाउंडेशन के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को इस ऐप के प्रति जागरूक कर रहे हैं साथ ही लोगों के मोबाइल फोन में यह एप्स डाउनलोड भी करवा रहे हैं। संदेश फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा डाउनलोड कराए गए आरोग्य सेतु एप का विवरण आज माननीय जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जी एवं कप्तान विक्रांत वीर सिंह जी से मुलाकात करके उन्हें संस्था द्वारा पिछले 1 सप्ताह में आरोग्य सेतु के संबंध में किए गए कार्यों का ब्यौरा सौपा। पिछले 1 सप्ताह के संस्था के 10 सदस्यो ने मिलकर एक हजार से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद जब उन्नाव जिले में इस ऐप के डाउनलोड का प्रतिशत बहुत कम था एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी इस बात पर चिंतित थे तब जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जी की अगुवाई में हुई बैठक के बाद संदेश फाउंडेशन ने खुद इस मुहिम से जुड़ने का फैसला लिया। फाउंडेशन ने अपने सदस्यों के माध्यम से इस ऐप के लोगों के मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने का जिम्मा उठाया और विगत सप्ताह में ही 1000 से ज्यादा लोगों के फोन पर इस ऐप के फायदे को बताते हुए इसे डाउनलोड करवाया। इस कार्य में संस्था के सौरभ तिवारी रोहित सिंह शरद दिक्षित और ऋषभ मिश्रा अरविंद सविता नीरज निषाद अनुराग गौतम किसान तिवारी एवं अरुण सिंह आदि लोगों का योगदान है।