‘यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो स्वास्थरक्षा :राजशेखर,
May 14, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1-एमडी रोडवेज राजशेखर ने किया कैसरबाग बस वर्कशॉप का दौरा
2-कोविड-19 को देखते हुए परिवहन निगम को और अधिक चौकस रहने के लिए दिए निर्देश
3- यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं उपायों का लिया जायजा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कोरोना संकट से जूझते लोगों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है l फिर चाहे छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाना हो या पलायन कर रहे मजदूरों को उनके ठिकानों तक अब देश के कोने-कोने से लाए जा रहे कामगारों को उनके आश्रय तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदेश परिवहन निगम पूरी तत्परता और कर्मठता के साथ निभाता दिख रहा है l इसके पीछे कुशल नेतृत्व है उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी राजशेखर का जो लगातार यूपी रोडवेज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी आवश्यकता को खुद ही हैंडल करते है l आज यूपी रोडवेज के एमडी ने कैसरबाग स्थित रोडवेज बस वर्कशॉप का दौरा किया lपरिवहन निगम २००० बसों का उपयोग प्रतिदिन यूपी के विभिन्न राज्यों से आने वाले यूपी के प्रवासी मजदूरों के यात्रा के लिए कर रहा है। प्रत्येक दिन लगभग ५० ट्रेनों से यूपी के विभिन्न गंतव्य स्थानों पर प्रतिदिन ६० हजार यात्रियों को ले जाया जा रहा है।यूपीएसआरटीसी बसों का उपयोग जिला प्रशासन और सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन से उनके जिला मुख्यालय / जिला आश्रय गृहों तक ले जाने के लिए किया जा रहा है।
लगभग 10 हजार UPSRTC कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रवासी मजदूरों के लिए “आरामदायक, यात्रा” सुनिश्चित की जा सके l सभी बसो के ड्राइवर और कंडक्टर्स को मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। समस्त बसों को सैनिटाइज किया जा रहा हैl प्रवासी मजदूरों के उपयोग के लिए प्रत्येक बस में 500 एमएल हैंड सैनिटाइजर भी उपलब्ध है।सभी कर्मचारियों को थर्मल गन्स द्वारा उनके स्वास्थ्य के लिए जांच की जाती है और फिर उन्हें ड्यूटी के लिए सूचित किया जाता है।एमडी और टीम ने “बस सेनिटेशन” का निरीक्षण किया और क्रू के सदस्यों और कार्यशालाओं के कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।एमडी ने सीजीएम टी और टीम को निर्देश दिया कि बसों सैनिटाइजेशन के लिए अधिक मैन पावर की तैनाती सुनिश्चित करें और एक वीडियो पर एक पूर्ण प्रोटोकॉल तैयार करें और इसे सभी को प्रसारित करें ताकि हर एक को समझना आसान हो l
अब तक यूपीएसआरटीसी ने एक महीने की अवधि के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा वस्तुओं का स्टॉक खरीद कर उपलब्ध कराया है।
एमडी ने आदेश किया कि अगले दो सप्ताह में फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और हैंड सेनिटर्स के 3 महीने के स्टॉक को प्रोक्योर करे और यूपीएसआरटीसी मुख्यालय को भी इसकी रिपोर्ट करे।