संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट :विश्व सहित देश मे पैर पसार रहे कोरोना महामारी के चलते हरेक प्राणियों को किसी न किसी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि देश मे लॉकडाउन जारी है।इस आपदा के समय गरीब तबके व मजदूर वर्ग के लोगो को राज्य सरकार व भामाशाहो की ओर से भोजन सामग्री वितरित की गई है व केंद्र सरकार की ओर से भी मदद दी गई है परन्तु बेसहारा गौ वंश का ध्यान रखने के लिए कम ही लोग दिखाई देते है ।फिर भी कुछ गौसेवक और समाजसेवी है जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे बेसहारा घूम रहे गौ वंश के लिए विगत एक माह से लगातार चारे पानी की व्यवस्था करने मे दिन रात लग रहे है ऐसे ही गौसेवक समाज सेवक है शिवशंकर बल्याभाई जोशी।आज गुरुवार को हमारे रीडर टाइम्स प्रतिनिधि जब खबरों के संग्रहण हेतु क्षेत्रो के दौरे पर रहे इस दौरान उन्हें दोपहर सडकों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को कुछ लोग सब्जी, लोकी डालते हुए दिखे।अपनी व अपने परिवार की परवाह किये बगैर गौसेवा में लगे लालसोट विकास मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर बल्याभाई जोशी से हमारे रीडर टाइम्स प्रतिनिधि की जब भेंट हुई तो उन्होंने बताया कि वे यहां सुबह शाम हरे चारे की व्यवस्था के लिए सुबह ओर शाम को एक पिकअप मे चारा भरकर निकल पडते है और उन्हें जहां भी बेसहारा गौवंश दिखाई देता है उसे चारा उपलब्ध करवाने का प्रयास करते है ।वहीं समाज सेवक सोनू बिनोरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवशंकर जोशी,विकास गौतम के द्वारा लगातार आज 52 वे दिन भी लालसोट नगरपालिका के 25 वार्डों सहित आस पास गली मौहल्ले चौराहे पर गायो को चारा डालने का बीडा उठा रखा है जिसके चलते गौसेवक हरा चारा सहित तूडा बूसा सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री के द्वारा गौवंश की सेवा कर रहे हैं।