संवाददाता विष्णुदत्त शर्मा
रीडर टाइम्स
सिकराय :प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ममता भूपेश ने आज सिकराय उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक लेकर क्षेत्र में आ रहे प्रवासी मजदूरो के सम्बंध में उनकी चिकित्सा व स्क्रीनिंग, क्वारंटाइन फैसिलिटी होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। इस दौरान मंत्री भूपेश ने सभी प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और आइसोलेशन सुनिश्चित करने तथा क्वारंटाइन सेंटर पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है और साथ ही कहा है कि प्रवासी मजदूर काफी दिनों की मानसिक परेशानी व कष्टप्रद यात्रा के बाद अपने घर गांव वापिस आये हैं तो हमे सुरक्षा सतर्कता तो रखनी ही है । इस बात का भी विशेष ख्याल रखना है कि उन मजदूरों को अब और तकलीफ ना हो।साथ ही रोड पर पैदल अपने राज्यों को जा रहे अन्य राज्यो के मजदूरों को भी मुख्यमंत्री की मंशा और निर्देशो के अनुरूप भोजन पानी की व्यवस्था कर बसों और अन्य माध्यमों से उनकी सुरक्षित वापसी की कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किये।
इस दौरान दौसा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओंढ़, पूर्व प्रधान लटूरमल सैनी, ब्लॉक कांग्रेस सिकराय अध्यक्ष शिवराम मीणा,भांडारेज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल सैनी भी उपस्थित रहे।