संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स
संडीला :हरदोई लॉकडाउन 3.0 खत्म होते होते जिला प्रशासन ने कई दुकानों को अलग अलग दिनों में खुलने का निर्धारण किया है जिसमे सुबह 08 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकेंगी और उसमें भी दुकानदारों की सख्त जिम्मेदारी होगी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के आगे सफेद घेरे बनाएं व मास्क पहनने, मुंह ढकने के लिए प्रेरित करें। ये तो बात हो गयी बाज़ार की लेकिन यही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सण्डीला की नवीन मंडी परिसर में रोजाना उड़ रही हैं इससे पूर्व भी समाचार पर कोई संज्ञान लेकर प्रशासन ने सख्ती नही दिखाई। जिससे हालात ये कि सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए यहां लोग मुंह तक ढकने से बचते नजर आ रहे हैं। सण्डीला की इतनी बड़ी मंडी होते हुए भी प्रशासन का इस तरह आंख मूंद लेना आम जनजीवन से खिलवाड़ भी है।नवीन मंडी परिसर में लोगो की दुकानों और आढ़तों के आगे गोले तो बने हैं लेकिन उनके उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न वे स्वंय करते हैं न लोगो से कराते हैं। यहां स्थिति यह है कि मास्क या किसी कपड़े से लोग मुंह तक ढकना उचित नही समझते हैं। ऐसे में एक संक्रमित व्यक्ति कईं लोगो के जीवन को संकट में डाल देगा। इस तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने पर भी पूर्व में कोई कार्यवाही नही हुई जिससे अब और भी स्थिति बेकाबू है।मंडी में कुछ आढतियों से जब प्रसाशन के आदेशों का हवाला देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पूंछा गया तो उत्तर मिला कि हमें किसी आदेश व लॉक डाउन से कोई मतलब नही है।अब सवाल ये उठता है कि मंडी के अधिकारियों व प्रसाशन के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से अगर संक्रमण जैसी कोई घटना सामने आई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा मंडी प्रसाशन या जिला प्रसाशन