वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर :राजस्थान उच्च न्यायालय ने ज यपुर जेल में पिछले 3 दिनों में 126 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में संजीदगी दिखाते हुए संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश ने उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए अपने निवास स्थान पर रविवार को इस मामले की सुनवाई की जिसमें गृह सचिव राजीव स्वरूप और जेल डीजी एनआरके रेड्डी को भी तलब किया गया |उक्त सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के आवास पर सुबह 12:30 बजे शुरू हुई जो लगभग 1 घंटे तक चली|जिसमें न्यायालय द्वारा नाराजगी जताते हुए इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी गई | राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एम एस सिंघवी ने अपना पक्ष रखा और वहीं दूसरी तरफ जेल प्रशासन ने इस संदर्भ में बताया कि जेल में आने वाले नए कैदियों को 21 दिन तक आइसोलेशन में रखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है | पिछले कुछ दिन पहले एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार कैदी को 21 दिन आइसोलेशन में रखने के बाद में जेल में शिफ्ट किया गया था लेकिन 6 दिन बाद उसमें कोरोना के लक्षण मिले जिस पर अन्य कैदियों व स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया |उक्त मामले में हाईकोर्ट ने सरकार व जेल प्रशासन को विशेष इंतजाम करने की मौखिक हिदायत भी दी है । मामले में विशेष न्यायाधीश की खंडपीठ ने निर्देश जारी करते हुए सुनवाई 27/5 /2020 के लिए नियत रखी|उक्त मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती एवं न्यायाधिपती अशोक कुमार गॉड द्वारा की गई।