संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट :दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार रात्रि को लालसोट नगरपालिका क्षेत्र से जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जीरो मोबेलिटी कर्फ्यू हटाने के बाद समाचार के लिए कवरेज करने गए राष्ट्रदूत समाचारपत्र के सवांददाता एवं दुरदर्शन रिपोर्टर यशंवत जोशी के साथ रात्रि गश्त कर रहे स्थानीय थाने के डीओ.वेदप्रकाश हैंड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल कौशल व अन्य चार- पांच पुलिस कर्मियों सहित राजकीय पुलिस वाहन मे सवार पुलिसकर्मीयों ने पत्रकार पर हमला किया।पत्रकार यशंवत जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह करीब शनिवार रात को नौ बजे खबर कवरेज के लिए जवाहर गंज सर्किल पर गया था और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर डीओ ड्यूटी कर रहे वेदप्रकाश हैडकांस्टेबल ने अभद्रता करते हुए कहा कि बीच रोड पर गाड़ी खड़ी करना गलत है व उनके द्वारा पत्रकार को नियमों का पाठ करवाने लगे तो पत्रकार यशंवत जोशी ने डीओ से कहा कि मुंह पर मास्क लगाये बगैर आप कानूनी नियम सिखा रहे हैं बस क्या था पुलिस कर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया और वे पत्रकार पर हमला करने दौड़े।
इस दौरान पुलिसकर्मी जैसे ही पत्रकार की तरफ बढे उससे पहले ही वह पत्रकार गाड़ी रवाना कर निकल गया तो पुलिस कर्मियों ने पत्रकार यशंवत जोशी का करीब चार किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया ओर गाड़ी पर डंडे एवं हाथो से प्रहार कर गाड़ी को क्षति पहुचाई पर वह पत्रकार लालसोट पुलिस प्रशासन से अपनी जांन बचाकर भागने में हुआ सफल।अब सवाल निकल कर यह आता है कि जब देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मिडियाकर्मी पर पुलिस प्रशासन इस तरह अत्याचार कर रहे है तो आमजन कहाँ तक सुरक्षित रह सकते है।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व लालसोट कृषि मण्डी के पल्लेदारों के खिलाफ गलत तरीकें से झूठे मुकदमों मे फसाने को लेकर लालसोट के मीडियाकर्मीयो ने पुलिस की हकीकत की खबर प्रकाशित की थी उस खबर की रंजिश को लेकर थाना अधिकारी की सह पर पुलिस ने यह हमला किया है।