रिपोर्ट :-संवाददाता(मोहम्मद राशिद)
लखनऊ :- कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में पश्चिमी जोन के डीसीपी द्वारा अपने पश्चिमी क्षेत्र की सड़कों पर उतर कर सक्रियता से कड़ी धूप में खड़े होकर चेकिंग करने व बाहर से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित कोरोना राहत शिविर पहुँचाया
डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, तथा क्षेत्र में बने बैरियर प्वाइंटों पर सक्रियता से चेकिंग कराने, बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित कोरोना राहत शिविर शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय पहुँचाने के लिये अपने मातहतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी धूप में मौजूद रहे ।
कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में डीसीपी पश्चिमी अपने क्षेत्र में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने हेतु चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी पश्चिमी द्वारा जायजा लिया गया तथा वाहन चेकिंग अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया तथा स्वयं चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद रहकर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया, और बताया कि शासन द्वारा जारी नियमावली के अनुसार दो पहिया वाहनों पर दो या दो से अधिक तथा चार पहिया वाहनों पर तीन या तीन से अधिक व्यक्तियों द्वारा एक साथ बैठकर यात्रा करने व बिना मास्क लगाये रोड पर निकलने वालों की विशेष रूप से चेकिंग कराई जाए। इसी क्रम में एसीपी कैसरबाग आई. पी. सिंह, थाना प्रभारी कैसरबाग दीनानाथ मिश्र द्वारा अशोक लाट चौराहा कैसरबाग पर उपस्थित रहकर उच्चाधिकारियों दिए गए निर्देशानुसार प्रभावी वाहन चेकिंग करायी गयी तथा लोगों से अनावश्यक/बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकलने के लिए अपील की गई। सरकार द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई । पश्चिमी जोन के और एसीपी द्वारा भी अपने – अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्वयं बैरियर/चेकिंग प्वाइंटों का निरीक्षण किया गया ।