संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड मुख्यालय के स्टेशन रोड पर महेश टेलर्स के ठीक सामने सड़क के अन्दर लगे RCC के दो सरिए बाहर निकले पड़े है जो कि सड़क पर वाहनो की आवाजाही होने के कारण व सड़क पर डामरीकरण कार्य पुराना हो जाने से जमीन तल से काफी ऊंचे हो चुके है जिसके चलते हर वक्त वाहन चालकों व राहगीरों को बड़ी दुर्घटना घटित होने का अन्देशा बना रह्ता है! ऐसा नही है कि सड़को पर निकले पड़े ये सरिए कही गली मे हो जिसके कारण प्रशासन के कोई अधिकारी की निगाह नही पडी हो ।उक्त रास्ते से बांदीकुई के सभी विभागो के उच्च अधिकारी काफी बार निकलते है ,किन्तु उसके बाद भी उक्त भीष्ण समस्या का आज तक कोई समाघान नही हो पाया है व जिम्मेदार अधिकारी व सरकार के अभियंताओ द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है व जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है।