ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : COVID-19 वायरस के कारण जनित कोरोना महामारी से किसी भी संक्रमण के फैलने की आशंका व छात्रों के जीवन की सुरक्षा हेतु राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा 2020 के परीक्षा आयोजन के स्थगित करवाने हेतु युवा छात्र संगठन ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा है।कुलपति को सम्बोधित पत्र में छात्रों ने लिखा है कि जून में विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित किया जाना है लेकिन कुछ हालातों के कारण सभी विद्यार्थीयों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसके अंतर्गत इन परिस्थितियों में अधिकतर विद्यार्थी अपने गांव/शहर/राज्य में है जहां से जयपुर आना आसान नहीं होने का कारण बताया है ।छात्रो ने कहा है कि ज्यादातर गांवों में COVID-19 के संक्रमण की वजह से कर्फ्यू लगा हुआ है, विद्यार्थी चाह कर भी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सकता!इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सभी गांव/शहरों/में यातायात सुविधा भी बंद है इसलिए विद्यार्थी जयपुर नहीं पहुंच सकते!तथा यदि विद्यार्थी जयपुर पहुंच भी गए तो यहां पर उनके रहने और खाने की सुविधा नहीं मिल पाएगी!छात्रों ने कहा है कि अधिकतर PG तथा ROOM बंद है साथ ही टिफिन सेंटर की सुविधा मिले यह भी जरूरी नहीं ।सभी विद्यार्थी आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि वे निजी वाहन से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके और अधिक खर्च कर रहने और खाने की व्यवस्था कर सकें ।छात्रों का कहना है कि परीक्षा होने या ना होने की असमजंसा से विद्यार्थी अपनी अन्य शैक्षणिक तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं!छात्रों ने यह भी कहा कि यदि विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान इस महामारी से किसी भी छात्र-छात्रा के संक्रमण या मृत्यु होती है तो क्या इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन लेने के लिए तैयार है ।पत्र भेजने वालों में युवा छात्रसंघ दौसा के दिनेश कुमार सैन ,अशोक कुमार शर्मा,रघु तिवारी नागेश शर्मा आदि छात्र शामिल थे ।