संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
मंडावर : दौसा जिले के मंडावर कस्बे के राजकीय सीनियर सै. स्कूल में महुवा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे समाजसेवी अजय बोहरा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में चल रहे कार्य के दौरान नरेगा श्रमिकों को सैनिटाइजर मार्क्स वितरित कर उनका हालचाल जाना।इस दौरान अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना संकट के समय की परिस्थितियों में आप के द्वारा सावधानियां ही उपचार हैं। कार्य करते समय हाथों में सेनेटराइज कर मुँह पर मार्क्स लगाकर वह सामाजिक दूरीया बनाकर श्रम कार्य करे।इस महामारी संक्रमण से बचाव ही उपचार हैं।कांग्रेस जिला सचिव नवीन तिवाडी मंडावर वह विक्रमसिह ने बताया हमारी टीम बेजुबान पक्षियों के लिए जीवन रक्षा के लिये दाना पानी के लिए परिडे लगा रही हैं, साथ ही गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के कारण आगामी दिनो में मूक जानवरों के लिए पानी की उपलब्धता के लिए कस्बे के चुंनिदा स्थानो पर अजय बोहरा के नेतृत्व में पानी की टंकी लगवाने का शुभारंभ करेगे वह ग्राम पंचायत मंडावर के कोरोना योद्धा सफाई कर्मी वह स्टाफ सहित सम्मान कर उन्हें स्वास्थ्य रक्षण हेतू सेनेटराइज वह मार्क्स भी वितरित किये जायेगे इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूप सिंह मीणा ने विधालय परिसर में पुनीत सेवा कार्य के लिये अजय बोहरा सहित समस्त टीम का आभार व्यक्त किया अवसर पर महेश आचार्य महुवा, जिला कांग्रेस महासचिव नवीन तिवाडी, युवा सचिव विक्रम सिंह,निजाम खाँन,पीटीआई मुखराम,पवन जोशी,महेश जाँगीड, सुशील शर्मा,चेतन चौबे, दीपक जैन,खगेद्र सैदावत,चेतन चौहान, धर्मेद्र जाँगीड उपस्थित रहे।*