Home Breaking News डीएम-एसपी ने भृमण कर स्थित का लिया जायजा श्रमिको को अपने हाथों से बांटे खाद्यय पदार्थ
डीएम-एसपी ने भृमण कर स्थित का लिया जायजा श्रमिको को अपने हाथों से बांटे खाद्यय पदार्थ
May 19, 2020
रिपोर्ट :-ब्यूरो चीफ(अनिल मिश्रा)
उन्नाव :- जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर ने आज संयुक्त रूप से लाॅकडाउन के दौरान गैर प्रान्त से आये हुये प्रवासी श्रमिकों की हकीकत जानने के लिये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाइवे स्थित गदनखेड़ा चैराहे पर जिग-जैग बैरियर्स को लगवाया ताकि छोटे व बड़े वाहन धीमी व नियंन्त्रित गति से चलें। इस दौरान बैरियर्स पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर वाहनों की सघन जांच करते रहें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये अल्प विश्राम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे। उनका हौसला बढ़ाते हुये कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें खासकर के संक्रमण से बचाव करते हुये बाहर से आ रहे श्रमिकों की मदद अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा वी0आई0पी0 फैमिली रेस्टोरेंट में अल्पविश्राम स्थल में लगभग पांच सौ प्रवासी श्रमिकों हेतु लइया, चना, गुड़, केला, पारले जी बिस्कुट, पानी की बोतल आदि की व्यवस्था करायी। जिलाधिकारी ने कुछ श्रमिकों को स्वयं जलपान तथा मास्क देकर उन्हें गन्तव्य स्थल भेजा।
इस दौरान नगर पालिका परिषद गंगाघाट के अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार के प्रयास से नगर पालिका परिषद गंगाघाट के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में दिये जाने हेतु 1.60909/- रू0 (एक लाख साठ हजार नौ सौ नौ रूपये) का चेक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को भेंट किया। इस पर जिलाधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये समाज के उन सक्षम व्यक्तियों की ओर इशारा करते हुये कहा कि इस समय देश एक संक्रमण वायरस से प्रभावित है, लाॅकडाउन के दौरान गरीब मजदूर तथा श्रमिक इस वायरस से कहीं न कहीं प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं। सभी को किसी न किसी रूप में मदद करनी चाहिये, हांलाकि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पात्र लोगों की मदद कर रही हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, भुमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा, मत्स्य विकास अधिकारी मंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।