ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा :भाजपा जनता युवा मोर्चा दौसा द्वारा जिले भर में परिंदे लगाने का अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया । यह अभियान दौसा शहर के सोमनाथ तिराहा से प्रारंभ किया गया।युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह डोई ने बताया बेजुबान पक्षियों के लिए युवा मोर्चा द्वारा जिले भर 1100 परिंदे एवं चुग्गा स्टैंड भी लगाए जाएंगे।इस दौरान जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह डोई, जिला कार्यलय मंत्री योगेश तिवाड़ी, सोनू जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।