“सरकारी आदेश” प्रवासियों को यूपी में नहीं घुसने देंगे :अखिलेश,
May 20, 2020Comments Off on “सरकारी आदेश” प्रवासियों को यूपी में नहीं घुसने देंगे :अखिलेश,
1- क्या आपने राज्य की श्रमिक विदेशी हैं?
लखनऊ : जिस तेजी से कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है वैसे ही विपक्षी खेमो से विरोध की आवाजें बुलंद होती जा रही है l सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार अपनी तीखे तीर प्रदेश सरकार पर चला रहे हैं l वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी श्रमिकों की अनदेखी करने पर सरकार को चौतरफा घेर रही है ! समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सन् 1947 के बाद भारत में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई जिसमें बेसहारा भूखे मजदूरों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं l घोर अमानवीय कृत्य हो रहा है इस पीड़ा और कष्ट को प्रदेश का श्रमिक कभी भुला नहीं पाएगा l उन्होंने कहा प्रदेश की सीमाओं को आखिर क्यों ब्लॉक किया गया है ? जो भी प्रवासी मजदूर अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं उन्हें प्रदेश की सीमाओं पर संघर्ष और तबाही झेलनी पड़ रही है l उन्हें घुसने नहीं दिया जा रहा सड़कों पर अफरा-तफरी मची हुई है 10-10 किलोमीटर लंबे जाम लग चुके हैं l सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है l उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा है !”कि ना श्रमिकों के लिए बसे हैं ,ट्रेन चल नहीं पा रही है, ट्रकों पर चलने नहीं देंगे ,दो पहियों पर बैठने नहीं देंगे, पैदल चलने पर पुलिस मार रही है, प्रदेश की सीमा पर अगर के जैसे तैसे पहुंच भी गए तो सीमा के अंदर घुसने नहीं देंगे l क्या किसी प्रकार का हमला होने जा रहा है जो बॉर्डर लॉक किए गए है ?”उन्होंने कहा कि अमीरों की सरकार ने श्रमिकों का रक्षा कवच भी छीन लिया है और प्रशासन की पंगु ता चलते जैसे हालात बन चुके हैं वह किसी की सोच से परे है l उन्होंने सरकार पर राजनीतिक चालें चलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा इस कठिन समय में भी राजनीतिक चुनावी चले चल रही है लेकिन प्रदेश का श्रमिक इस पीड़ा को कभी नहीं भूलेगा!
• प्रियंका गांधी ने बसों को चलाने की मांगी अनुमति
Previous Post'उत्तर प्रदेश ने चीनी उत्पादन में लॉकडाउन के बावजूद बनाया रिकॉर्ड,
Next Post' कोरोना काल में नहीं बटेगा डिब्बा बंद दूध और कृत्रिम आहार, लगी रोक ,