ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : कोरोना महामारी से उत्पन्न संक्रमण की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सचिवालय परिसर स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में मंगलवार को पैडल हैन्ड सैनेटाइज मशीन लगाई गई। विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मशीन का उद्घाटन करते हुए इसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं विभाग में आने वाले पत्रकारों के लिए आवश्यक एवं बेहद उपयोगी बताया।इस सैनेटाइज मशीन को पैरों से इस्तेमाल किया जाता है। बायें पैर से दबाने पर नल से लिक्विड सोप निकलता है तथा दायें पैर से दबाने पर पानी निकलता है। इस प्रकार बिना नल को हाथ से छुए, हाथों को सैनेटाइज किया जा सकता है।इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) राजपाल सिंह यादव, वित्तीय सलाहकार सुभाष दानोदिया, अतिरिक्त निदेशक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी एवं अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक (समाचार) अरूण जोशी, उप निदेशक(समाचार) श्रवण मेहरड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।