Home शाहबाद ‘ विश्व हिन्दू परिषद ने अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानि ,
‘ विश्व हिन्दू परिषद ने अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानि ,
May 20, 2020
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स
शाहाबाद :विश्व हिंदू परिषद नगर मण्डल ने नगर अध्यक्ष पुनीत कनौजिया के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख श्याम जी गुप्ता की मौजूदगी में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष पुनीत कनौजिया ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी विमला पति और कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का माला पहनाकर किया सम्मानित किया।विश्व हिन्दू परिषद के जिला सेवा प्रमुख श्यामजी गुप्ता ने बताया कि सेवा को आधार मानकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्व हिन्दू परिषद सेवा कार्यों के माध्यम से समाजसेवा में लगा हुआ है। इस महामारी में विहिप हिन्दू समाज के सामने सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। विहिप कार्यकर्ता समाज के बीच जाकर भोजन, मॉस्क, सैनेटाइजर, तथा खाद्य साम्रगी जरूरतमंदों को दे रहे हैं। नगर अध्यक्ष पुनीत कनौजिया ने कहा कि कोरोना से मानव के साथ जीव-जन्तुओं को बचाना भी विहिप का प्रयास है।सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद एवं ब्लॉकों में सेवा का अभियान लॉक डाउन के बाद से निरन्तर चलाया जा रहा है। इस लॉकडाउन में विहिप ने अपनी सभी सहयोगी संगठनों को जुटा रखा है। दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति से जुड़ी बहनें समाज के लिए दिन-रात अपने घरों में मॉस्क तैयार कर रही हैं।विहिप के प्रयास से सैकड़ों कार्यकर्ता साधु-संतों की भी सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे समाज से अपील है कि शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करें। शारीरिक दूरी बनाये रखें। तकनीकी माध्यमों से समाज से जुड़े रहें और उनकी पीड़ा को दूर करने के लिए जो कुछ कर सकते हैं उसे सेवा भाव से करें।इस युद्ध में हम जीतेंगे। विश्व में कोरोना से सबसे पहले भारत मुक्त होगा, यह हमारा दृढ़ विश्वास है।इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष बबलू लाहौरी,दीपक त्रिवेदी,सौरभ लाहौरी,नगर मंत्री सोनपाल वर्मा,संजीव बाजपेई,राहुल आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।