ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
• किसानों को 721 करोड़ का हुआ भुगतान,सरसो एवं चना की 2 लाख 64 हजार 505 मीट्रिक टन उपज की हुई खरीद
जयपुर : सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि खरीद केन्द्रों को निर्देशित किया जाये कि समर्थन मूल्य पर किसानो से खरीदी गई उपज की ईडब्ल्यूआर शीघ्र जारी करे ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप 3 से 4 दिनो में भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये खरीद केंद्रों पर सुरक्षा के प्रर्याप्त बदोंबस्त हो।आंजना सिविल लाईन्स स्थित आवास पर राजफैड अधिकारियों के साथ समर्थन मूल्य सरसों एवं चना खरीद की समीक्षा बैठक ले रहे थे।उन्होंने कहा कि 52 हजार 921 किसानों को 721.64 करोड़ रूपये का भुगतान सरसों एवं चना के पेटे राजफैड द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों के भुगतान में और शीघ्रता बरती जाये। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार खरीद केन्द्रों पर किसानो से खरीद की संख्या बढायी गई है उसको देखते हुए खरीद केंद्रों को पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाये ताकि खरीद बाधित नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों से खरीदी उपज को समय पर गोदामों में जमा करवाये। जिससे खरीद केन्द्रों पर उपज का भण्डारण नही हो।
राजफैड प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोडा ने कहा कि 1 लाख 4 हजार 467 किसानो से सरसो एवं चना की 2 लाख 64 हजार 505 मीट्रिक टन उपज खरीदी जा चुकी है। जिसकी राशि 1हजार 226 करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 26 हजार 31 किसानों को खरीद दिनांक आंवटित की जा चुकी है।अरोड़ा ने कहा कि खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है एवं किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए खरीद केन्द्रों की संख्या बढाई गई है।