संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट (दौसा) के तत्वावधान में आयोजित परिंडा अभियान में मंडावरी,बिनोरी बालाजी, नगरियावास,सेडुलाई पर पक्षी मित्र बन कर स्काउट गाइड टीम ने सहायक सचिव गौरव गोयल के नेतृत्व में परिंडे बांधे, साथ ही पहले से लगे हुये परिंडों में भी पानी भरा ।इस अवसर पर गौरव गोयल ने बताया कि परिंडा अभियान सम्पूर्ण लॉकडाउन अवधि से ही चल रहा है, जिसमे अभी तक लालसोट नगर पालिका,श्यामपुरा, घाटा बालाजी,नेहरू गार्डन, अनाज मंडी, बाल उद्यान, अमराबाद,जमात, डिडवाना में परिंडे लगाए जा चुके है, आगामी 2 दिन मे बिलौना, बगड़ी, कल्लावास,मेडा भैरू जी,रामगढ़ पचवारा में परिंडे लगाए जाएंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि आमजन कम से कम एक परिंडा लगाकर उसमे पानी डालने का संकल्प ले । इस अवसर पर राष्ट्रपति स्काउट बलराम मीना,वीरेंद्र सैनी, महेश मीना,धर्मराज सैनी,लोकेश सैनी उपस्थित रहे ।