ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
बस्सी/जयपुर : समाजसेवी द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान जारी है ।गुरुवार को हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में आशीष सैनी जटवाड़ा ने अपने साथियों के साथ जटवाड़ा पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया।इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टाफ़ को माला,साफा पहनाकर सम्मानित किया।हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि जटवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र यादव ,कॉन्स्टेबल मुकेश मीणा,हरिशंकर , सुनील , रामोतार , नरेश , शशिकुमार, नेहरूलाल सहित समस्त स्टाफ कोरोना महामारी के दौर में अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात जनता की सुरक्षा कर रहे है ।इसलिए उनका उत्साहवर्धन करने व मान मनोबल बढाने के लिए हेल्प फाउंडेशन ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। इस दौरान हेल्प फाउंडेशन के आशीष सैनी जटवाड़ा , सीताराम प्रजापति ,मनोज सैनी , कृष्णमुरारी शर्मा , डॉ महेश सैनी , मुकेश शर्मा , ओमप्रकाश सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे।