वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
• प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए बसे चलाने के काँग्रेस महासचिव के प्रस्ताव के बाद 36 घण्टे तक जारी रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर
भरतपुर : प्रवासी मजदूरों पर राजनीति थमती हुई नजर नही आ रही है ।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार को बसे भेजने के प्रस्ताव पर सियासत बुधवार को भी जारी रही ।यूपी की सरकार से 36 घण्टे बाद भी बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने भरतपुर में ऊँचानगला स्थित राजस्थान उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर खड़ी करीब 500 बसों को वापिस भेज दिया। इस दौरान राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रस्ताव के बाद उत्तरप्रदेश सरकार से बातचीत के बाद प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए इन बसों को लगाया गया था परंतु उत्तरप्रदेश सरकार से अनुमति न मिलने के बाद व 36 घण्टे के इंतजार के बाद कोई जवाब न मिलने के कारण हमें इन बसों को वापिस भेजना पड़ रहा है ।