बिजली उपभोगताओं के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य
May 23, 2020Comments Off on बिजली उपभोगताओं के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य
लखनऊ : कोरोना ससंकार के चलते पिछले 2 महीने से लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ ज़रूरी सेक्टरों को काम करने की छूट दी जा रही है, उनमें से एक बिजली विभाग का बिलिंग काउंटर और डेस्क है. कोरोना संकट के चलते पिछले 2 महीनों से बिजली मीटर रीडरों ने भी मीटर रीडिंग का कार्य बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उपभोगताओं को दिक्कतें हो रही थीं. तमाम लोगों ने शिकायत करी कि उनका बिल ज़्यादा बना दिया गया है या किसी का मीटर आईडीएफ हो गया है।ऐसी तमाम दिक्कतों से आम आदमी को निजात देने के लिए विभाग ने केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करने का आदेश दिया है, ताकि उपभोगताओं को घर बैठे बिल सम्बंधित जानकारियां आसानी से मोबाइल के माध्यम से मिल सकें. फार्म में उपभोक्ता का नाम, विद्युत खाता संख्या, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरनी होगी। इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को एसएमएस व ईमेल के जरिये बिजली बिल, बिजली कटौती व अन्य विभागीय सूचनाएं मिल सकेंगी।
Previous Postएसडीएम के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर दुकानदार चाय कचोरी के रूप में परोस रहे ग्राहकों को कोरोनो
Next Postप्लाज्मा की जरूरत अब कंप्यूटर करेगा तय