संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट : उपखण्ड मुख्यालय पर लालसोट नगरपालिका क्षेत्र में कोरोनो वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद लगाये गए कर्फ्यू को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के आदेशानुसार लालसोट नगरपालिका क्षेत्र से कर्फ्यू हटाकर लालसोट वासियों को राहत प्रदान की।वहीं उपखण्ड अधिकारी एसडीएम जेपी गुर्जर के आदेशानुसार एवं व्यापारियों की मांग पर शहर के बाजारों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी जिसकी लालसोट के व्यापारी सरेआम धडल्ले से धज्जियां उडा रहे है।
गौरतलब है कि उपखण्ड अधिकारी एसडीएम के द्वारा चाट,चाय,पान,गुटखा व कचोरी की दुकाने पूर्णरुप से बंद रहने के फरमान जारी किए गए थे परन्तु कुछ दुकानदार उपखण्ड अधिकारी के आदेशों को ताक में रखकर कचोरी दुकान पर बनाकर सरेआम ग्राहकों को कढी कचोरी परोसने मे लगे है दूसरी ओर चाय पानी की दुकानों पर भी धडल्ले से खुले मे बिना किसी डर भय के चाय बनाकर ग्राहकों को पिलाते नजर आ रहे है या फिर साफ शब्दो मे ये कहे कि कचोरी और चाय के रुप मे आमजन को परोस रहे है कोरोनो।अब जिम्मेदार लोग ही शायद अपनी आंखें बंद रखकर कोरोनो को बाजारों में बटते देख रहे है तो आमजन कहा तक उपखण्ड अधिकारी एसडीएम के आदेशों को सिर पर चढाकर रखेंगे।