संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट : अनुराग सेवा संस्थान , लालसोट द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में प्रसाद कार्यक्रम जिसके अंतर्गत असहाय,विमंदित व जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है लॉकडाउन में पिछले 60 से अधिक दिनों से अनवरत जारी है।
उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा अपने रजत जयंती समारोह 21 जुलाई , 2019 से इसका शुभारंभ किया गया था जो आज तक अनवरत जारी है।संस्थान द्वारा प्रयास किया गया है कि ना तो लालसोट में कोई भूखा सोए और ना ही यहाँ से कोई भूखा गुजरे।इसके अन्तर्गत संस्थान द्वारा जिनके पास भोजन पकाने की व्यवस्था है उन परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री तथा पैदल गुजरने वाले मजदूर राहगीरों को निःशक्तजनों को व लॉकडाउन के कारण अटके मजदूरों को , लालसोट के क्वारंटाइन सेंटरों पर ,प्रशासन द्वारा बसों में उत्तरप्रदेश,बंगाल,बिहार भिजवाए जा रहे मजदूरों को , मातृ शिशु कल्याण केंद्र आदि कई स्थानों व जरुरतमंदों के घर पर दोनो समय नियमित खाने के पैकिट वितरित किए जा रहे हैं । संस्थान द्वारा अब तक लगभग 50000 से अधिक भोजन के पैकिट तथा लगभग 800 जरुरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है । भोजन पकाने एवं वितरण करनें में सचिव श्याम सुंदर शर्मा , आशा तिवाडी , रेखा पारीक , निधि भारद्वाज , अनिता जोशी , आशा शर्मा , ममता पंचोली , अदिति शर्मा , राजेन्द्र डोब , सुनील पंचोली , अशोक जमात , संजीव जोशी , अनुराग तिवाडी , अशोक मंदिर , अक्षय तिवाडी मुकेश डोब, युगराज शर्मा आदि अपनी नियमित सेवाएं दे रहे है।
• परिन्दों के लिए भी चलाया जा रहा परिंडा अभियान
संस्थान द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 22 अप्रेल , 2020 पृथ्वी दिवस के दिन से “परिंदों के लिए परिण्डा अभियान” की शुरुआत की गई है जो नियमित जारी है । संस्थान द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को परिंडे वितरित भी किए जा रहे हैं। संस्थान द्वारा एक हजार से अधिक परिंडे लगाने एवं वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।