ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : जिला समन्वयक डा0 शौकत अली ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के एडवाइजरी के अनुसार दौसा जिले में गुरूवार को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली यूनानी औषधियों बहेदाना, उन्नाब, सयिस्तान ,गुले बनावशा, गावजबान आदि द्वारा तैयार किया हुआ जोशादा (यूनानी काढा) यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जिला चिकित्सालय के मेडिकल व र्सजिकल वार्ड में¬तथा जिला चिकित्सालय में क्वारंटाइन किये गये संदिग्ध रोगियों व कोरोना वारियर्स में वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी एवं पंचायत समिति दौसा मे कोरोना वारियर्स को इम्यूनिटी बढाने हेतु यूनानी चिकित्सा द्वारा तैयार किये हुये जोशादे का वितरण किया गया। इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा विभाग की और से गठित टीम मे¬डॉ. शौकत अली, जिला समन्वय अधिकारी, डॉ. इलियास अहमद, डॉ. मो. अहमद, रोहिताश बैरवा यूनानी कम्पाउन्डर हरकेश मीना, यूनानी कम्पाउन्डर अरविन्द मीणा ने अपना योगदान प्रदान किया।