संवाददाता विशाल शर्मा
रीडर टाइम्स
भीलवाड़ा : जिले के आसींद पंचायत समिति के जिला व तहसील बोर्डर के चतरपुरा चेकपोस्ट पर भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री व श्री देव सेना के प्रदेश महामंत्री तेजेंद्र तेज़ मल गुर्जर,समाजसेवी जगदीश चंद्र गर्ग,संदीप मधुर मार्बल के द्वारा कोविड-19 देश सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।इस दौरान चेक पोस्ट पर उपस्थित कोरोना योद्धा ओमप्रकाश सेन गौतम, जिनगर सम्पत शर्मा, माँगीलाल विश्नोई, अशोक भाटी, राजपाल यादव, जगदीश सुथर ,जितमल जैन, जयसिंह जैन,विक्रम सिंह शेखावत,रामसिह बाज़िया ,योगेश शर्मा ,दिनेश चंदेल अन्य कोरोना योद्धा जो देश हित में पुरी लगन मेहनत ईमानदारी से लगे हुए है का सम्मान किया गया। ज़िला बोर्डर की इस चेक पोस्ट चिकित्सा विभाग ,शिक्षकगण व पुलिस विभाग ,इगल फ़ाईटर का भी सम्मान किया गया ।लॉकडाउन में अब तक बेहतरीन सेवाए देते हुए प्रत्येक वाहन का पंजीयन होने के बाद ही आवाजाही हो रही हैं,अब तक की सभी चेक पोस्ट की श्रेणी में क्षेत्र की यह श्रेष्ठ चेक पोस्ट हैं जहाँ कर्मचारी ईमानदारी से कार्य कर रहे है ।महामंत्री गुर्जर ने बताया की इनकी कार्यशैली व गतिविधियाँ अनुकरणीय है इनके कार्य को सलाम वह सलाम करते है।