Home शाहबाद डीएम एसपी ने किया शाहाबाद में औचक निरीक्षण
डीएम एसपी ने किया शाहाबाद में औचक निरीक्षण
May 25, 2020
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स
हरदोई : डीएम पुलकित खरे एसपी अमित कुमार ने शाहाबाद में ईद के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए जिले के विभिन्न ईदगाह स्थल मस्जिद भीड़भाड़ वाले बाजार इत्यादि का भ्रमण कर शांति व्यवस्था लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया। शाहबाद के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंट्रो का भी औचक निरीक्षण किया। जिसमें दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गंदगी होने पर डीएम ने सफाई कर्मचारी को निलंबित किया व सफाई निरीक्षक दीपक कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आज शाहबाद का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया शाहबाद में अलग-अलग मोहल्लों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंट्रो का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगो से भोजन और पानी की व्यवस्था के बारे में जाना वही दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था सही न देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद सफाई कर्मचारी को निलंबित करने का आदेश दिया साथ ही सफाई निरीक्षक दीपक कुमार का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से आज बाजार का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी दुकानदार निर्धारित मूल पर ही चीजें बेचे उन्होंने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा व अपनी दुकानों के आगे गोले बनाकर ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी दिशा निर्देश दिए साथ ही सभी दुकानदारों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है और उनकी दुकान पर जो भी ग्राहक आए। उसे भी मास्क लगाने के लिए जरूर कहें इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव क्षेत्र अधिकारी उमाशंकर सिंह अधिक अधिशासी अधिकारी विमला पति कोतवाल महेश चंद पांडे मौजूद रहे।