हादसे के बाद पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा ,एनएच 11 नयाबास गांव की घटना , बड़ा हादसा होते होते टला

संवाददाता  राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट : दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना अंतर्गत नया बास गांव नेशनल हाईवे 11 ए पर सोमवार को पेट्रोल से भरा टैंकर सामने से आ रहे डंपर की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गया ।घटना की सूचना नांगल राजावतान थाने को मिली तो थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और लालसोट व दौसा से दमकल बुलाकर टैंकर पर पानी डलवाया गया ।जमीन पर पहले पेट्रोल के ऊपर मिट्टी डलवाई गई ।थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर दौसा की तरफ से लालसोट की ओर जा रहे पेट्रोल से भरा टैंकर सामने से आ रहे डंपर की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया ।आसपास की दमकल को बुलाकर टैंकर पर पानी डलवाया गया जिससे इस भीषण तापमान में आग नहीं लग सके वही जमीन पर पहले पेट्रोल के ऊपर मिट्टी डलवाई गई। आसपास के लोगों को पेट्रोल के टैंकर पलटने की सूचना लगने के बाद लोगों में पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई इसको देखते हुए नांगल राजावतान थाना अधिकारी ने भीड़ को तितर-बितर किया और क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करवाया गया।