ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के दौरे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मनरेगा योजना अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया तथा कार्यरत श्रमिकों के हालचाल जाने।कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, स्वच्छता की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया । भाटी ने अधिकारियों से क्षेत्र में कोरोना से बचाव, लॉकडाउन की स्थिति, प्रवासियों के क्वारंटाइन की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी कोलायत, विकास अधिकारी कोलायत, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।