ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
• रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रोडवेज बसों से संबंधित जिलों को भेजा
जयपुर : तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 200 प्रवासियों को लेकर रविवार सांय 5 बजे स्पेशल ट्रेन जोधपुर स्थित भगत की कोटी रेलवे स्टेशन पहुंची। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस ट्रेन में जोधपुर व आसपास के अन्य जिलों के 200 यात्री जोधपुर पहुंचे। स्टेशन पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इनकों मास्क देकर संबंधित जिलो के लिए 2 रोडवेज बसों में बैठाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि सभी को भोजन के पैकट, पानी, केला व बिस्कुट दिए गये।