ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : राजस्थान में टिड्डियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है ।राजस्थान के कई जिलों ने अपना आतंक मचाने के बाद व किसानों की फसलें नष्ट करने के बाद सोमवार को यह जयपुर शहर के शास्त्री नगर व झोटवाड़ा सहित कई इलाके में पहुँच गया ।इससे पूर्व यह टिड्डी दल रविवार को ही जयपुर शहर में प्रवेश कर चुका था और जयपुर के दादी का फाटक इलाके में दिखाई दिया ।सोमवार को यह जयपुर शहर के अधिकतर इलाको में फैल गया ।शास्त्री नगर इलाके में लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर इस टिड्डी दल को देखा व थालीयां आदि बर्तन बजाकर इन टिड्डियों को भगाने की कोशिश की व पटाखे आदि भी फोड़े ।यह टिड्डी दल जयपुर शहर के वी.आई.पी व पॉश एरिया सिविल लाइन आदि क्षेत्रो में भी पहुँच गया जहां पर भी इन्हें पटाखे व सायरन आदि बजाकर भगाया गया। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों के आकाश में असंख्य टिड्डियों का दल दिखाई दिया जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित दिखाई दिए ।