संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट : उपखण्ड मुख्यालय पर दौसा सवाईमाधोपुर रोड पर आज मंगलवार को दौसा से लालसोट की ओर तेजी से आ रही एक ट्रेक्टर ट्रोली, घाटे की ढलान से उतरते समय अनियंत्रित हो गई । धमक रेवडे के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह ट्रेक्टर ट्रोली तीन बार पलट गई ।ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से ट्रेक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र रामवतार मीणा निवासी पातलवास की मौके पर मौत हो गई, लालसोट थाना प्रभारी प्रतापसिंह ने बताया कि सडक हादसे मे चालक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।