ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़ मंगलवार को जयपुर के विराटनगर कस्बे में पानी की समस्या को लेकर विराटनगर के वार्ड में जनता से रूबरू हुए ।इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि विराटनगर शहर में पानी की आपूर्ति पूर्णतया ठप हो चुकी है पानी के नाम पर राजनीति की जा रही है धनखड़ ने बताया कि विराटनगर के वार्ड नंबर 16,17 मेदौला क्षेत्र में लगभग 20 दिन से पानी विभाग ने पेयजल सप्लाई को पूर्णतया बंद कर दिया है जबकि पूर्व में उपखंड अधिकारी विराटनगर के द्वारा एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी अधिकारी एवं सभी राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे।
कुलदीप धनखड़ ने बताया कि उक्त बैठक में उपखंड अधिकारी के द्वारा पेयजल विभाग को निर्देशित किया गया था कि जहां पर पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही वहां टैंकरों के द्वारा पेयजल व्यवस्था की जाएगी ।धनखड़ ने कहा कि टैंकर सप्लाई में भी राजनीतिकरण किया जा रहा है मनचाहे स्थान पर टैंकरों को खाली करवाया जाता है व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टैंकर सप्लाई का काम दिया जा रहा है जो गलत है । इस विषय मे जनहित को देखते हुए कुलदीप धनखड़ के नेतृत्व में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन भागीरथ सैनी, पूर्व पार्षद घनश्याम गोयल, हेमराज सैनी, राजू यादव, राजेंद्र सैनी, महावीर प्रजापत , महेंद्र सैनी, नाथूराम सैनी, संतोष सैनी, कमलेश सैनी ने उपखंड कार्यालय जाकर उपखंड अधिकारी राजवीर यादव के साथ बैठक की । बैठक में अधिशासी अभियंता विराटनगर पेयजल विभाग के अधिकारी तहसीलदार, विराटनगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे । इस दौरान कुलदीप धनखड़ के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमण्डल की अधिकारियों से लगभग 1 घंटे तक पेयजल व्यवस्था को लेकर सुचारू किए जाने हेतु बातचीत हुई जिसमें मेदौला की सप्लाई को तुरंत प्रभाव से चालू करने व टैंकरों में गंदा पानी सप्लाई करने पर उपखंड अधिकारी विराटनगर ने पेयजल विभाग के लोगों को फटकार लगाते हुए पेमेंट रोकने की बात कही तथा 2 दिन में कस्बे की पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं ।